ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपूर्व सैनिकों की मांगों को घोषणा पत्र में शामिल करें पार्टियां

पूर्व सैनिकों की मांगों को घोषणा पत्र में शामिल करें पार्टियां

बिहार राज्य भूतपूर्व सैनिक संघ ने अपनी मांगों को घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए प्रमुख राजनीतिक दलों को पत्र लिखा...

पूर्व सैनिकों की मांगों को घोषणा पत्र में शामिल करें पार्टियां
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 09 Oct 2020 09:12 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार राज्य भूतपूर्व सैनिक संघ ने अपनी मांगों को घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए प्रमुख राजनीतिक दलों को पत्र लिखा है। संघ के अध्यक्ष नंद कुमार सिंह, महासचिव एसडी शर्मा, उपाध्यक्ष आरएन उपाध्याय व राम प्रवेश सिंह ने बताया है कि बिहार में लगभग पौने दो लाख पूर्व सैनिक हैं। पूर्व सैनिकों के हित में उनकी मांगों को पार्टियां अपने घोषणा पत्र में शामिल करे।मांगों में राज्य सरकार की नौकरियों में दस प्रतिशत पूर्व सैनिकों के लिए कोटा, ग्रुप बी और सी की नौकरियों में आरक्षण, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए अन्य राज्यों की तर्ज पर पांच प्रतिशत कोटा होना चाहिए। सैप के जवानों को सातवें वेतनमान के हिसाब से वेतन में वृद्धि करते हुए नियमित किया जाए। बीएमपी 16 की भर्ती प्रक्रिया को भी पुनः शुरू किया जाए। प्रत्येक जिले में जिला सैनिक बोर्ड का संचालन अविलंब सुनिश्चित होना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें