ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमाता-पिता व गुरु हमेशा करते कल्याण

माता-पिता व गुरु हमेशा करते कल्याण

भगवान से मिलने का मार्ग तभी खुलता है जब आप क्षमा, प्रेम और त्याग करना सीख जाते हैं। ये बातें बेरुआ में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के...

माता-पिता व गुरु हमेशा करते कल्याण
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 09 Apr 2021 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

भगवान से मिलने का मार्ग तभी खुलता है जब आप क्षमा, प्रेम और त्याग करना सीख जाते हैं। ये बातें बेरुआ में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथावाचक पवनदेव महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि जो इस कथा को सुनता है उसे भगवान के रसमय स्वरूप का दर्शन होता है। उसके अंदर से काम हटकर श्याम के प्रति प्रेम जागृत होता है। जब भगवान प्रकट हुए तो गोपियों ने भगवान से तीन प्रकार के प्राणियों के विषय में पूछा। एक व्यक्ति वो हैं जो प्रेम करने वालों से प्रेम करता है, दूसरा व्यक्ति वो हैं जो सबसे प्रेम करता हैं चाहे उससे कोई करे या न करे और तीसरे प्रकार का प्राणी प्रेम करने वाले से कोई संबंध नहीं रखता और न करने वाले से तो कोई संबंध हैं ही नहीं। भगवान ने कहा कि गोपियों जो प्रेम करने वाले से प्रेम करता हैं वहां प्रेम नहीं वहां स्वार्थ झलकता है। दूसरे प्रकार के प्राणियों के बारे में आपने पूछा वो हैं माता-पिता, गुरुजन। संतान भले ही अपने माता-पिता व गुरुदेव के प्रति प्रेम रखे या न रखे लेकिन माता-पिता और गुरु के मन में पुत्र के प्रति हमेशा कल्याण की भावना बनी रहती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें