ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपारू में पंस की बैठक में हंगामा, आठ प्रस्ताव पारित

पारू में पंस की बैठक में हंगामा, आठ प्रस्ताव पारित

प्रखंड परिसर स्थित चुनाव कोषांग कक्ष में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक की प्रमुख रीता देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक शुरू होते ही आंगनबाड़ी, जनवितरण प्रणाली व मनरेगा में व्याप्त अनियमितता के विरोध...

पारू में पंस की बैठक में हंगामा, आठ प्रस्ताव पारित
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 12 Jun 2017 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड परिसर स्थित चुनाव कोषांग कक्ष में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक की प्रमुख रीता देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक शुरू होते ही आंगनबाड़ी, जनवितरण प्रणाली व मनरेगा में व्याप्त अनियमितता के विरोध में सदस्यों ने हंगामा किया। इस दौरान कुल आठ प्रस्ताव लिए गए। उसती पंचायत की समिति सदस्या शकीला बेगम ने एमओ से केरोसिन व अनाज वितरण में गड़बड़ी पर जवाब मांगा। जिला पार्षद देवेशचंद्र व समिति सदस्य मो. बसी आलम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों से उगाही के मुद्दा उठाया। सदस्यों ने सीडीपीओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उसती पंचायत के प्राथमिक विद्यालय उर्दू में एक ही घर से पति-पत्नी व बहू को रसोइया के रूप में कार्यरत होने, चकदेवरिया प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा समिति के सचिव के रसोइया के रूप में काम करने पर सवाल उठाया गया। बीइओ गुलाबचन्द्र राम ने जांच कराने का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन कर रहे बीडीओ रत्नेश्वर कुमार ने मनरेगा में मजदूरो के बदले जेसीबी व ट्रैक्टर से काम कराए जाने पर सवाल पूछा। पीओ संजय कुमार निराला ने कहा कि जांचोपरांत मामला सही पाए जाने पर उस योजना का भुगतान किसी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। वहीं सदस्यों ने कहा कि विगत दो माह से प्रखंड में बिजली की घोर कमी है। इस पर जेइ मुकेश कुमार ने बताया कि पारू पावर सब स्टेशन को 14 मेगावाट बिजली की जरूरत है, लेकिन फिलहाल दो से ढाई मेगावाय बिजली मिल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें