बैठक में पंसस पति के भाग लेने पर किया हंगामा
सरैया में पंचायत समिति की बैठक हुई, जहां प्रखंड प्रमुख जानकी देवी की अध्यक्षता में सरैया को अनुमंडल बनाने और अस्पताल खोलने का प्रस्ताव रखा गया। सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए अंचल कार्यालय में गड़बड़ी और...

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जानकी देवी ने की। पंसस अनिल राम एवं गरीबनाथ तिवारी ने सरैया को अनुमंडल बनाने और अस्पताल खोलने का प्रस्ताव रखा, जिसका सदन में उपस्थित उपप्रमुख तारकेश चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने समर्थन किया।
अंचल कार्यालय में गड़बड़ी एवं अंचल कर्मियों की मनमानी पर सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए रोक लगाने की बात कही। बैठक में महिला मुखिया की जगह मुखिया पति या उनके प्रतिनिधि एवं महिला पंसस की जगह उनके पति या प्रतिनिधि के भाग लेने पर हंगामा खड़ा हो गया। बखरा के मुखिया पति एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. डीसी शर्मा के बीच एपीएचसी बखरा के मुद्दे को लेकर बहस हो गया। बहस बढ़ते देख प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि आपकी पत्नी मुखिया है, आप सदन में कैसे आ गए। आप गलत हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं। बहस को देख अन्य सदस्यों ने चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ हंगामा करने लगे। उपप्रमुख व प्रशिक्षु बीडीओ गिरधारी लाल ने सदस्यों को शांत कराया। बैठक में जाम की समस्या, आपूर्ति विभाग की समीक्षा, 15वीं एवं षष्टम वित्त आयोग की योजना, मनरेगा आदि पर चर्चा की गई। बैठक में भाग नहीं लेनेवाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया। इससे पहले पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ गिरधारी लाल ने किया। बैठक में पीओ रघुनाथ कुमार, एमओ राकेश रंजन आदि भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।