90 की जगह जनरल बोगी में दो सौ कर रहे सफर, चढ़ने को उलझे यात्री
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर महाकुम्भ के लिए जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ है। ट्रेनों की जेनरल बोगी में 90 के बजाय 150-200 यात्री चढ़ रहे हैं। धक्कामुक्की के कारण कई यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सके।...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन से महाकुम्भ जाने वालों की भीड़ बरकरार है। प्रयागराज जाने वाली अधिकांश ट्रेनों की जेनरल बोगी में 90 के बदले डेढ़ से दो सौ यात्री चढ़ रहे हैं। इसके बावजूद वहीं इससे अधिक प्लेटफॉर्म पर छूट जा रहे हैं। ट्रेनों में चढ़ने को लेकर रोज धक्कामुक्की और हाथपाई हो रही है।
जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली 11061 पवन एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर शुक्रवार को जमकर धक्कामुक्की हुई। आखिर में धक्कामुक्की करने वाले दोनों पक्ष ट्रेन में नहीं चढ़ सके। इस दौरान प्लेटफॉर्म दो पर अफरातफरी मची रही। आरपीएफ व जीआरपी के भी कोई सुनने को तैयार नहीं था। इसी तरह की भीड़ जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी में थी। जेनरल बोगी में तो पैर रखने तक की जगह नहीं थी। कई लोग गेट पर लटककर गए।
भीड़ में महीनों पहले टिकट कराये यात्री रहा परेशान :
पवन एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से मुंबई जाने वाली अच्छी ट्रेन मानी जाती है। उत्तर बिहार के अधिकांश लोग महीनों पहले टिकट बुक कराते हैं। ऐसे लोगों को भी कोच में चढ़ने से लेकर सीट पर बैठने तक में परेशानी हो रही है। पहले से बैठे अनाधिकृत यात्री सीट छोड़ने को तैयार तक नहीं हो रहे।
यात्रियों ने बताया कि जयनगर से मधुबनी आते-आते पवन एक्सप्रेस की जेनरल बोगी खाचाखच भर जा रही है। जेनरल बोगी में खड़े होने तक की जगह नहीं बच रही।
बेटी-दामाद को अवध असम में चढ़ाने आए अधेड़ हुए बेहोश :
बेटी-दामाद को अवध असम में चढ़ाने आए साहेबगंज हुसैना के ईश्वर चंद्र साह सहयोग काउंटर के पास बेहोश हो गए। इसपर उनकी बेटी चित्कार मारकर रोने लगी। आसपास खड़े यात्रियों के साथ स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, एसएम कृष्णा कुमार, आरपीएफ जवान नरेश राम पहुंचे। उठाकर प्राथमिक उपचार कक्ष में लाया गया। स्वास्थ्यकर्मी ने जांच की। चेहरा पर पानी डालने पर होश आया तो बताया कि अचानक सिर में चक्कर आया और बेहोश होकर गिर गए।
एटीवीएम में फंसा टिकट :
मुजफ्फरपुर। जंक्शन के यूटीएस हॉल में लगी एक एटीवीएम मशीन खराब हो गई। उसमें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद टिकट फंसने लगा। इस दौरान तीन यात्रियों का टिकट फंसा। इसकी जानकारी होते ही वाणिज्य विभाग ने तत्काल मशीन को बंद कर दिया। साथ ही तकनीशियन को भी सूचना दी। मशीन को देर शाम ठीक किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।