मैट्रिक-इंटर के डेढ़ लाख से अधिक लाभुकों का नहीं हुआ पंजीयन
मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना और अन्य योजनाओं के लिए डेढ़ लाख से अधिक लाभुकों का पंजीकरण नहीं हुआ है। पिछले तीन वर्षों में पात्रता रखने के बावजूद जानकारी के अभाव में लाभ नहीं मिल पा...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान व अन्य योजनाओं के डेढ़ लाख से अधिक लाभुकों का पंजीयन नहीं हुआ है। पिछले तीन साल की अलग-अलग योजनाओं के ये लाभुक हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेन्द्र सिंह ने सभी जिलों से इसपर जवाब मांगा है।
इसे लेकर जब समीक्षा की गई तो मामला सामने आया कि पात्रता रहने के बाद भी जानकारी के अभाव में लाभ नहीं मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं अन्य योजनाओ के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में क्रमशः 53447, 41609 एवं 60030 लाभुकों का पंजीकरण अलग अलग कारणों से नहीं हो पाया और इन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सका।
निदेशक ने कहा है कि समीक्षा के बाद यह पाया जा रहा है कि पात्रता रखने के बावजूद जानकारी के अभाव में इस लाभ से लाभुक वंचित रह रहे हैं, जिसके कारण कई बार विभाग को असहज स्थिति सामना करना पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के लाभुकों की सूची जिलावार, वर्षवार, विद्यालयवार एवं लाभुकवार उपलब्ध कराया जा रहा है। निर्देश दिया जाता है कि विद्यालयों के माध्यम से लाभुकों से संपर्क कर लाभुकों का रजिस्ट्रेशन मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें ताकि कोई भी पात्र लाभुक इस लाभ से वंचित नहीं रह पाये।
जिले में 15 हजार से अधिक लाभुक वंचित
मैट्रिक-इंटर प्रोत्साहन योजना, उत्थान योजना समेत अलग-अलग योजनाओं में जिले में 15 हजार से अधिक लाभुक पंजीयन नहीं करा पाए हैं। ऐसे में ये सभी इस लाभ से वंचित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।