आर्म्स एक्ट के मामले में फरार सदर इलाके के तीन अपराधियों के खिलाफ पूरक जांच करने का आदेश नगर डीएसपी ने केस के आईओ को दिया है। फिलहाल, तीनों फरार हैं। इस मामले में पुलिस ने अक्टूबर में भागलपुर जेल में बंद कुख्यात मिथिलेश कुमार सिंह समेत दो के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। मिथिलेश, गोलू ठाकुर, भोलू ठाकुर व गोविंद समेत अन्य के खिलाफ रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने को लेकर केस कराया गया था। जेल में बंद होने की वजह से पुलिस ने मिथिलेश व एक अन्य को केस में रिमांड कर चार्जशीट दाखिल कर दी। वहीं, फरार अरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसबीच नगर डीएसपी ने इस केस की समीक्षा की और आईओ को फरार आरोपितों की गिरफ्तार को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही पूरक जांच फिर से शुरू करने को कहा है।
अगली स्टोरी