ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरउद्यमियों ने एग्जिट पॉलिसी के खिलाफ खोला मोर्चा

उद्यमियों ने एग्जिट पॉलिसी के खिलाफ खोला मोर्चा

बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकार (बियाडा) की ओर से औद्योगिक इकाइयों की जमीन स्थानांतरण के लिए प्रस्तावित एग्जिट पॉलिसी के खिलाफ उद्यमियों ने रविवार को मोर्चा खोला। लघु उद्योग भारती की ओर से रमना स्थित...

उद्यमियों ने एग्जिट पॉलिसी के खिलाफ खोला मोर्चा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 29 Jul 2018 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकार (बियाडा) की ओर से औद्योगिक इकाइयों की जमीन स्थानांतरण के लिए प्रस्तावित एग्जिट पॉलिसी के खिलाफ उद्यमियों ने रविवार को मोर्चा खोला। लघु उद्योग भारती की ओर से रमना स्थित परिसर में हुई बैठक में उद्यमियों ने इसके खिलाफ आंदोलन करने का ऐलान किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने कहा कि इस पॉलिसी के तहत उद्यमी अपनी इकाई की जमीन को अन्य के नाम ट्रांसफर कर सकते हैं। इसका ट्रांसफर शुल्क 15 प्रतिशत रखा गया है, जबकि नियम के अनुसार यह चार प्रतिशत ही होना चाहिए। बकाया राशि के संबंध में भी जटिल प्रक्रिया का प्रावधान है, जबकि इसे एक मुश्त समझौता (ओटीएस) के तहत लाना चाहिए। मौके पर उद्यमियों ने मामले को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के समक्ष रखने का फैसला किया। जरूरत पड़ने पर हाईकोर्ट जाने के बिंदु पर भी चर्चा की गई। इस दौरान उत्तर बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद ने बताया कि 19 जुलाई को उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के साथ उद्यमियों की बैठक हुई। इसमें बियाडा के प्रबंध समिति के गठन पर चर्चा की थी। उन्होंने बैठक की अन्य बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला।रमना में हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद साहू ने की। मौके पर उपाध्यक्ष भरत अग्रवाल, महामंत्री नरेंद्र कुमार चौधरी, अशोक कुमार सिन्हा, रवि यादव, उत्तम अभिषेक व मुरारी शाही भी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें