मीनापुर के शाहपुर गांव के किसान मुकेश मंडल के घर को बुधवार रात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने घर से करीब एक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। पीड़ित गृह स्वामी के पुत्र मुकेश मंडल की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंचकर छानबीन की। मामले में अज्ञात के खिलाफ थाने में एफआईआर की गई है। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि चोर छत के सहारे घर में पीछे से घुसे। इसके बाद करीब एक लाख रुपये के जेबर व कई कीमती सामान लेकर भाग निकले। मामले में थाना अध्यक्ष अविनाश चन्द्र ने बताया कि एफआईआर कर ली गई है। घटना की छानबीन की जा रही है।
अगली स्टोरी