ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबीते साल सड़क पर उतरीं एक लाख 14 हजार नयी गाड़ियां

बीते साल सड़क पर उतरीं एक लाख 14 हजार नयी गाड़ियां

अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक जिले में एक लाख 13 हजार 836 नई गाड़ियां सड़क पर उतरीं। सबसे अधिक 93 हजार 762 दो चक्के वाली गाड़ियों की बिक्री हुई है। दूसरे स्थान पर कार रही। आठ हजार 689 कार सड़क पर...

बीते साल सड़क पर उतरीं एक लाख 14 हजार नयी गाड़ियां
मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाताMon, 06 Apr 2020 02:55 PM
ऐप पर पढ़ें

अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक जिले में एक लाख 13 हजार 836 नई गाड़ियां सड़क पर उतरीं। सबसे अधिक 93 हजार 762 दो चक्के वाली गाड़ियों की बिक्री हुई है। दूसरे स्थान पर कार रही। आठ हजार 689 कार सड़क पर उतरीं। इसके अलावा सालभर में चार हजार 321 ऑटो रिक्शा एजेंसियों से निकलीं। वहीं, यात्री गाड़ियों में 566 बड़ी व 50 छोटी बसों की बिक्री हुई। यह आंकड़ा जिला परिवहन कार्यालय की रिपोर्ट से सामने आया है।
बीते वित्तीय वर्ष में गाड़ियों के निबंधन के संबंध में मुजफ्फरपुर डीटीओ ने परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेजी है। माल ढुलाई व व्यवसायिक वाहनों में 1563 भारी व मध्यम ट्रक व लॉरी सड़कों पर उतरीं। एक हजार 956 हल्के व चार चक्के वाली ट्रकों की भी बिक्री हुई। 11 सौ 20 माल वाहक थ्री व्हीलर, 12 सौ 93 ट्रैक्टर व 69 टेलर बाजार में आयीं। वहीं, 70 की दशक में सड़कों पर राज करने वाली जीप लोगों को लुभाने में एक बार फिर फेल साबित हुआ। साल भर में एक भी जीप की बिक्री नहीं हुई।

लग्न में सबसे अधिक गाड़ियों की बिक्री ::
लग्न के दौरान जिले में सबसे अधिक गाड़ियों की बिक्री हुई। जून में 13 हजार 103 गाड़ी सड़क पर आयीं। लॉक डाउन से पूर्व मार्च में 12 हजार 466 गाड़ियों की बिक्री हुई। बताया गया कि बीएस 4 की गाड़ी की बिक्री मार्च तक ही होनी थी। कंपनियों की ओर से ऑफर दिए जाने से मार्च में जमकर बीएस 4 गाड़ियां बिकीं। वहीं, बीते साल लग्न सीजन मई में 12 हजार 205 गाड़ी की बिक्री हुई। कारोबार के लिहाज से मंदी का माह माने जाने वाले अगस्त में सबसे कम छह हजार 209 गाड़ी बाजार में आयीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें