मिठनपुरा थाना क्षेत्र की नर्तकी के 10 लाख रुपये के आभूषण लेकर भागने के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। नर्तकी ने हिरासत में लिये गये युवक राजन कुमार पर ही आभूषण लेकर भागने का आरोप लगाया है। थानेदार भागीरथ प्रसाद ने युवक से पूछताछ की है। हालांकि, युवक ने पुलिस को बताया है कि उसके घर के सामने ही सीसीटीवी लगा है। वह इस घटना में शामिल नहीं है। पुलिस जांच कर ले।
इधर, बेला थाना क्षेत्र के आरकेपुरम मोहल्ला स्थित एक निर्माणाधीन मुकान से चोरों ने बीती रात बाइक, मोबाइल, कीमती कपड़े व लोहे की रिंग चोरी कर ली। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी ने थाने में शिकायत की है।