ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरडेढ़ हजार लोगों को नोटिस, थाने में लगानी होगी हाजिरी

डेढ़ हजार लोगों को नोटिस, थाने में लगानी होगी हाजिरी

दुर्गापूजा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए दोनों अनुमंडल के करीब डेढ़ हजार लोगों को धारा 107 के तहत नोटिस दी गई...

डेढ़ हजार लोगों को नोटिस, थाने में लगानी होगी हाजिरी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 06 Oct 2019 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

दुर्गापूजा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए दोनों अनुमंडल के करीब डेढ़ हजार लोगों को धारा 107 के तहत नोटिस दी गई है। जिनके नाम से नोटिस जारी हुई है, उन्हें थाने में हाजिरी लगानी होगी। विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।

इस अभियान के तहत नगर थाना के 73, काजी मोहम्मदपुर थाना के 75, मिठनपुरा थाना के 45, ब्रह्मपुरा थाना के 60, अहियापुर थाना के 60, मुशहरी थाना के 122, हत्था ओपी के 91, बरियारपुर ओपी के 59, हथौड़ी थान के 110, बेनीबाद ओपी के 80, कटरा थाना के 127, औराई थाना के 101, मीनापुर थाना के 35, सिवाईपट्टी थाना के 108, सिकंदरपुर ओपी के 11 व पानापुर ओपी के 41 लोगों को नोटिस तामिला कराया गया है। शेष करीब 350 लोग पश्चिमी अनुमंडल के निवासी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें