ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरलदौरा में चिकन पॉक्स से डेढ़ दर्जन लोग संक्रमित

लदौरा में चिकन पॉक्स से डेढ़ दर्जन लोग संक्रमित

एक ओर जहां लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के लदौरा गांव के वार्ड संख्या 11 के महादलित टोले में चिकन पॉक्स तेजी से...

लदौरा में चिकन पॉक्स से डेढ़ दर्जन लोग संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 14 Apr 2021 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

एक ओर जहां लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के लदौरा गांव के वार्ड संख्या 11 के महादलित टोले में चिकन पॉक्स तेजी से फैल रहा है। अबतक डेढ़ दर्जन से अधिक लोग इससे पीड़ित हो चुके हैं। इससे बड़ों के साथ बच्चों भी काफी संख्या में पीड़ित हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि यह रोग साफ-सफाई की कमी, दूषित पानी के इस्तेमाल के कारण फैलता है। इसलिए जहां मरीज हों उसके आसपास की जगहों की सफाई जरूरी है। गांव की विकास मित्र रेणु कुमारी ने बताया कि चिकन पॉक्स अचानक फैल गया है। इस बीमार से 28 वर्षीय उषा देवी, पांच वर्षीय अनंत कुमार, चार वर्षीय अमृत कुमार, 24 वर्षीय ज्योति देवी, तीन वर्षीय अभिलाष कुमार, 28 वर्षीय राजूराम, चार वर्षीय लीला कुमारी, पांच वर्षीय आलोक कुमार, दो वर्षीय अभिषेक कुमार, आठ वर्षीय गौतम कुमार, 10 वर्षीय अर्चना कुमारी, सात वर्षीय सोनाक्षी कुमारी, एक वर्षीय हंसराज, तीन वर्षीय आराध्या कुमारी, 32 वर्षीय चंदा देवी, आठ वर्षीय गौरव कुमार, छह वर्षीय सौरभ कुमार, 12 वर्षीय तन्नू कुमार व 10 वर्षीय अन्नु कुमारी पीड़ित बतायी जा रही हैं।

मामले में पीएचसी प्रभारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है। गुरुवार को गांव में मेडिकल टीम भेजी जाएगी। मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें