ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरइसके कारण शैक्षणिक सत्र बर्बाद होने के कगार पर

इसके कारण शैक्षणिक सत्र बर्बाद होने के कगार पर

स्नातक में ऑनलाइन एडमिशन से छात्रों की परेशानी बढ़ी हुई। गड़बड़ी के कारण दो सप्ताह से अधिक समय से एडमिशन पर लगी रोक अब तक नहीं हट सकी...

इसके कारण शैक्षणिक सत्र बर्बाद होने के कगार पर
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 08 Aug 2018 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

स्नातक में ऑनलाइन एडमिशन से छात्रों की परेशानी बढ़ी हुई। गड़बड़ी के कारण दो सप्ताह से अधिक समय से एडमिशन पर लगी रोक अब तक नहीं हट सकी है। एडमिशन मामले पर प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने सवाल उठा दिए हैं। कहा कि एडमिशन के लिए तैयार ओएफएसएस (ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट) के कारण शैक्षणिक सत्र बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने इस मामले पर राजभवन व सरकार से हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि करीब दो हजार स्नातक की सीटों पर अब तक डेढ़ सौ छात्रों का भी नामांकन नहीं हो सका है। तमाम कॉलेजों में अब तक कक्षाएं शुरू हो जानी चाहिए थी। इस ऑनलाइन सिस्टम के कारण सत्र पिछड़ने की खतरा है। प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने कहा कि बिहार बोर्ड अभी भी यदि सचेत नहीं हुआ तो यह सत्र बर्बाद हो जाएगा। जिस तरह से अब तक गड़बड़ी सामने आई है, वह सही नहीं है। आठ अगस्त गुजर चुका है। लेकिन अभी तक फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर भी एडमिशन नहीं हो सका है। छात्रों की परेशानी बढ़ती जा रही है। जुलाई और अगस्त ऐसे ही बीत जाएगा। जुलाई से सितंबर तक पढ़ाई का माहौल बनता है। इसके बाद लगातार पर्व के कारण छुट्टियां शुरू हो जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस नये प्रयोग से किसी का भला होने वाला नहीं है। इस मामले राजभवन व सरकार के स्तर पर हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें