ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरशीतला अष्टमी 18 को, बासी पकवानों का लगेगा भोग

शीतला अष्टमी 18 को, बासी पकवानों का लगेगा भोग

चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीतला अष्टमी मनायी जाएगी। इस बार यह 18 मार्च को आएगा। इस दिन शीतला मां की पूजा-अर्चना में बासी ठंडा खाना ही माता को भोग लगाया जाता है। इस कारण इसे बसौड़ा भी...

शीतला अष्टमी 18 को, बासी पकवानों का लगेगा भोग
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 15 Mar 2020 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीतला अष्टमी मनायी जाएगी। इस बार यह 18 मार्च को आएगा। इस दिन शीतला मां की पूजा-अर्चना में बासी ठंडा खाना ही माता को भोग लगाया जाता है। इस कारण इसे बसौड़ा भी कहते है। मारवाड़ी समाज की महिलाएं मंदिरों में शीतला माता का पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। यह होली के आठ दिन बाद मनाया जाता है।

शास्त्रों के अनुसार मां शीतला की आराधना कई प्रकार के दुष्प्रभावों से मुक्ति दिलाती है। ऐसी मान्यता है कि माता शीतला का व्रत रखने से हर तरह की बीमारियां दूर हो जाती है। सूतापट्टी स्थित शीतला माता मंदिर के पं. लवनील कुमार पांडेय बताते है कि बुधवार को मंदिर में पूजा-अर्चना कर शीतला माता को बासी पकवानों का भोग लगाया जाएगा। इस दिन व्रत-उपवास किया जाता है। साथ ही श्रद्धालु माता की कथा भी सुनते है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें