मुशहरी में संदिग्ध स्थिति में वृद्ध की मौत
मुशहरी में संदिग्ध स्थिति में वृद्ध की मौत

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 25 May 2020 08:27 PM
ऐप पर पढ़ें
थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव में सोमवार को एक घर में मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकलने गए रोहुआ निवासी नागेंद्र करोड़ी (70वर्ष) की मौत वहां से लौटने के क्रम में रास्ते में हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने उसे सीएचसी मुशहरी में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में सीएचसी पहुंचे मृतक के परिजनों शव लेकर घर आ गए। मृतक के परिजनों की गुहार पर शाम में गांव में पंचायत की गई। इसमें मौत के लिए किसी को दोषी नहीं पाते हुए उसके अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद देर शाम उसके परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
