पारू विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक आनंद ओरीकलापट ने गुरुवार को सरैया प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उमवि चकमाल उर्दू, उमवि शेख धनवत, उमवि एमा मुंगौली, बुनियादी विद्यालय रुपौली आदि मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। कमियों को अविलंब दूर करने का निर्देश सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया। उनके साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. भृगुनाथ सिंह भी थे।
अगली स्टोरी