ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरआंसर की पर आपत्ति खत्म, पांच को जारी होगा रिजल्ट

आंसर की पर आपत्ति खत्म, पांच को जारी होगा रिजल्ट

जेईई एडवांस को लेकर जारी आंसर की पर आपत्ति करने की तिथि खत्म हो चुकी है। इसके साथ ही एडवांस के रिजल्ट को लेकर भी तिथि निर्धारित कर दी गई...

आंसर की पर आपत्ति खत्म, पांच को जारी होगा रिजल्ट
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 01 Oct 2020 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

जेईई एडवांस को लेकर जारी आंसर की पर आपत्ति करने की तिथि खत्म हो चुकी है। इसके साथ ही एडवांस के रिजल्ट को लेकर भी तिथि निर्धारित कर दी गई है। पांच अक्टूबर को जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी किया जाएगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली जेईई एडवांस परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा पांच अक्टूबर को वेबसाइट पर करेगा। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट देख सकेंगे। जेईई एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी। जिले में बनाए गए छह केंद्रों पर दो हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आईआईटीयन प्रभात रंजन ने बताया कि रिजल्ट के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर और अपनी जन्मतिथि डालनी होगी। इसके बाद वेबसाइट से वे अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। आठ अक्टूबर को आर्किटेचर एप्टीट्यूट टेस्ट होगा, जिसका रिजल्ट 11 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें