
एमडीडीएम में मनाया पोषण सप्ताह
संक्षेप: मुजफ्फरपुर के एमडीडीएम कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर छात्राओं ने पोषण से भरपूर व्यंजनों का स्टॉल लगाया। इस स्टॉल में सहजन के कटलेट, मूंग दाल की बर्फी, सोया टिक्की, और...
मुजफ्फरपुर। एमडीडीएम कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग में बुधवार को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के उपलक्ष्य में छात्राओं द्वारा पोषण से भरपूर व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया। स्टॉल में सहजन की पत्तियों का कटलेट, हरे मूंग दाल की बर्फी, सोया टिक्की, कॉर्न चार्ट, मूंग दाल का दही बड़ा, वेज स्प्रिंग रोल, आदि पोषण से भरपूर व्यंजन शामिल थे। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. अलका जायसवाल, गृह विज्ञान की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. सुशीला सिंह एवं वर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ. सरिता कुमारी ने किया। गृह विज्ञान की डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. कुमारी दीपमाला, डॉ. सुजाता कुमारी का सहयोग सराहनीय रहा।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




