ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमुशहरी में मना एनआरसी का स्थापना दिवस

मुशहरी में मना एनआरसी का स्थापना दिवस

मुशहरी। राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुशहरी में रविवार को केंद्र का 20वां स्थापना दिवस...

मुशहरी में मना एनआरसी का स्थापना दिवस
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 06 Jun 2021 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

मुशहरी। राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुशहरी में रविवार को केंद्र का 20वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के बागवानी विज्ञान के महानिदेशक डॉ. आनन्द कुमार सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। वर्चुअल माध्यम से उन्होंने लीची वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र अधिक से अधिक किसानों से जुड़े तथा उन्हें तकनीक की जानकारी दें। किसान को विपणन के क्षेत्र में मजबूत हुए बिना और उनको बाजार उप्लब्ध करवाये बगैर किसानों की स्थिति मजबूत नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सूचना के आधुनिकतम तकनीक के माध्यम से देश के सभी किसानों को अपना लाभ पहुंचा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के निदेशक डॉ. शेषधर पांडेय ने की। मौके पर उपस्थित वैज्ञानिकों में डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. अलेमवती पोंगेनर प्रमुख थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें