ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरअब बायोमेट्रिक से लगेगी पुलिसकर्मियों की हाजिरी

अब बायोमेट्रिक से लगेगी पुलिसकर्मियों की हाजिरी

पुलिस कार्यालयों में कर्मचारियों की मनमानी नहीं चलेगी। समय से कार्यालय न आने वाले पर विभाग ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। कार्यालयों में बायोमेट्रिक बेस अटेंडेंस सिस्टम (बीबीएसी) लागू करने की तैयारी है।...

अब बायोमेट्रिक से लगेगी पुलिसकर्मियों की हाजिरी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 13 Aug 2019 05:46 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस कार्यालयों में कर्मचारियों की मनमानी नहीं चलेगी। समय से कार्यालय न आने वाले पर विभाग ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। कार्यालयों में बायोमेट्रिक बेस अटेंडेंस सिस्टम (बीबीएसी) लागू करने की तैयारी है। इसकी कवायद भी सरकारी स्तर पर शुरू हो गई है।

सिस्टम की खरीद के लिए सरकार के अवर सचिव गिरीश मोहन ठाकुर ने महालेखाकार पटना से राशि विमुक्त करने को लेकर पत्र लिखा है। यह पुलिस आधुनिकीकरण योजना के अधीन होगा। सिस्टम लगवाने के लिए बेल्टॉन नामक कंपनी को निर्देशित भी किया गया है। यह योजना करीब सवा करोड़ से अधिक की है। पहले चरण में 23 लाख की स्वीकृति को महालेखागार को पत्र भेजा गया है।

बीबीएसी लगने के बाद कार्यालयों में तैनात कर्मियों व पदाधिकारियों को दैनिक हाजिरी बनानी होगी। हाजरी नहीं बनाने पर वेतन काट लिया जाएगा। यह प्रणाली आईजी, डीआईजी, एसएसपी, डीएसपी व एसडीपीओ के कार्यालय में इंस्टॉल की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें