सिकंदरपुर मन की जमीन की जमाबंदी रद्द करने के लिए नोटिस
सिकंदरपुर मन की जमीन के कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीएसीएलआर पूर्वी मो. शाहजहां ने कब्जा जमाए 73 लोगों की जमाबंदी रद्द करने की अनुशंसा अपर समाहर्ता से की थी। उधर, अपर...
सिकंदरपुर मन की जमीन के कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीएसीएलआर पूर्वी मो. शाहजहां ने कब्जा जमाए 73 लोगों की जमाबंदी रद्द करने की अनुशंसा अपर समाहर्ता से की थी। उधर, अपर समाहर्ता न्यायालय ने अब सभी आरोपितों को नोटिस जारी कर न्यायालय में अपना पक्ष रखने को कहा है।डीसीएलआर पूर्वी ने रिपोर्ट में कहा था कि उन्होंने जमीन से संबंधित सारे दस्तावेज देखे हैं। साथ ही स्थल का मुआयना भी किया है। हर तरह से यह जमाबंदी अवैध मालूम पड़ती है। इसको कायम करने के लिए पूर्व में कर्मचारियों द्वारा दी गई रिपोर्ट गलत थी। डीसीएलआर पूर्वी की रिपोर्ट के बाद अपर समाहर्ता ने जमाबंदी रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी सुनवाई के लिए उन्होंने आठ नवम्बर की तिथि निर्धारित की है। इस दौरान जमाबंदीधारियों को अपना पक्ष रखने को कहा है। यह भी कहा गया है कि यदि इस दौरान वे अपना पक्ष नहीं रखते हैं तो समझा जाएगा कि इस संबंध में आपको को कुछ नहीं कहना है।जिले में शुरू हुई इस बड़ी कार्रवाई के बाद हड़कंप है। जिन जमाबंदीधारियों को नोटिस जारी की गई है उनमें कई बड़े व्यवसायी व कद्दावर लोग भी शामिल बताए जाते हैं।