ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरवाटर पम्प की मरम्मत के लिए स्पेयर पार्ट्स नहीं

वाटर पम्प की मरम्मत के लिए स्पेयर पार्ट्स नहीं

नगर निगम में वाटर पम्प की मरम्मत के लिए स्पेयर पार्ट्स का संकट है। इस कारण दो वाटर पम्प की मरम्मत का कार्य कई दिन से फंसा हुआ है। इससे शहर के कई इलाकों में लगातार पेयजल आपूर्ति प्रभावित है। जलकार्य...

वाटर पम्प की मरम्मत के लिए स्पेयर पार्ट्स नहीं
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 31 Jul 2017 07:06 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम में वाटर पम्प की मरम्मत के लिए स्पेयर पार्ट्स का संकट है। इस कारण दो वाटर पम्प की मरम्मत का कार्य कई दिन से फंसा हुआ है। इससे शहर के कई इलाकों में लगातार पेयजल आपूर्ति प्रभावित है। जलकार्य अधीक्षक केके सिंह ने बताया कि कम्पनीबाग वाटर पम्प के मोटर को निकाल तो लिया गया है। लेकिन, स्पेयर पार्ट्स नहीं होने के कारण इसको ठीक नहीं किया जा सका है। पार्ट्स की कमी के कारण सर्किट हाउस पम्प को भी चालू करने में परेशानी आई।हाल यह है जलकार्य विभाग के स्टोर्स में सॉकेट तक नहीं है। इस कारण जलकार्य अधीक्षक खासा नाराज हैं। उनका कहना था कि स्पेयर पार्ट्स की खरीद के लिए एक माह से संचिका आदेश को अटका हुआ है। इस कारण छोटी-छोटी गड़बड़ी भी बड़ी परेशानी में बदल जा रही है। स्पेयर नहीं होने के कारण मरम्मत में अधिक समय लगा रहा है। मालूम हो कि तीन दिनों ने नगर आयुक्त आवास कैम्पस स्थित वाटर पम्प ठप है। यहां मोटर स्लीप कर गिर जाने के कारण जलापूर्ति प्रभावित है। सोमवार को इसे 400 फीट नीचे से निकाला ठीक करने के लिए भेजा गया। उधर, सर्किट हाउस पम्प सोमवार शाम से चालू हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें