ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमोतीपुर नपं के छह वार्डों में शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं

मोतीपुर नपं के छह वार्डों में शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं

मोतीपुर नपं के छह वार्डों में शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं

मोतीपुर नपं के छह वार्डों में शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 10 Aug 2020 04:05 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत मोतीपुर में लाखों खर्च के बावजूद यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं है। लोग पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं तो दूसरी ओर नगर प्रशासक व विभागीय अधिकारी इससे अनजान बने हुए हैं। इससे नपं वासियों में आक्रोश बढ़ रहा है।पीएचईडी को नपं के वार्ड दो, पांच, आठ, नौ, 10 व 11 में जल नल योजना से हर घर शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने का जिम्मा सौंपा गया है। वार्ड 10 के पूर्व वार्ड पार्षद सीमा देवी समेत मोहल्लेवासियों ने बताया कि कनेक्शन के लिए कई रोज से पीएचईडी कार्यालय जा रह हैं, लेकिन वहां ताला लटका हुआ है। वार्ड चार में बनकर तैयार जलमीनार उद्घाटन की बाट जोह रहा है। इधर, विधायक नन्दकुमार राय ने सोमवार को मोतीपुर स्थित पीएचईडी कार्यालय की शिकातय कार्यपालक अभियंता से फोन पर की। इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से करने की बात कही। उन्होंने सरकारी राशि के बंदरबांट का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। यही हाल बरुराज पश्चिमी में तैयार जलमीनार का है।  इधर, कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जांच कर कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें