Nityanand Rai Remembers Atal Bihari Vajpayee s Legacy on His Birth Anniversary पूर्व पीएम ने स्वाभिमानी और समृद्ध भारत की नींव डाली : मंत्री, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNityanand Rai Remembers Atal Bihari Vajpayee s Legacy on His Birth Anniversary

पूर्व पीएम ने स्वाभिमानी और समृद्ध भारत की नींव डाली : मंत्री

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने भारत के विकास के लिए कई ऐतिहासिक योजनाएँ बनाई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 29 Dec 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व पीएम ने स्वाभिमानी और समृद्ध भारत की नींव डाली : मंत्री

कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्र के प्रेरणापुंज बने रहेंगे। पूर्व पीएम ने एक स्वाभिमानी और समृद्ध भारत की नींव डाली। वे रविवार को पानापुर हाईस्कूल के खेल मैदान में आयोजित पूर्वी पीएम की जयंती पर संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे।

श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि के बाद मैदान में घूम-घूमकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के बहुमुखी विकास के लिए कई ऐतिहासिक योजनाओं को जमीन पर उतारा। उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं का मूल उद्देश्य गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवाओं का उत्थान था। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जो सपने देखे थे। वह पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में फलीभूत हो रहे हैं।

अजीत कुमार ने केंद्र और राज्य सरकारों की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि कांटी क्षेत्र की जन समस्याओं का समाधान उनके जीवन का संकल्प रहा है। उन्होंने सरकारी योजनाओं और हर जाति-वर्ग के जरूरतमंद लोगों के बीच सेतु बने रहने का संकल्प किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांटी के दबे-कुचले लोगों का सम्मान बढ़े, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने का आह्वान किया।

संकल्प सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने की। संचालन लसगरीपुर के मुखिया इंद्रमोहन झा ने किया। इस मौके पर मुस्तफापुर के पूर्व मुखिया अशोक पासवान, नंदकिशोर सिंह, सुरेंद्र सिंह, किसान नेता नीरज नयन, सुमन सिंह, पप्पू सिंह, मुन्ना ठाकुर, जयकिशन कुमार चौहान, पूर्व प्रमुख मुकेश पांडेय, पैक्स अध्यक्ष कविता देवी, अजय चौधरी, विजय राम, शिव कुमार सहनी, मो. शमीम, विनोद सहनी, उपेंद्र साह, रंधीर कुमार सिंह, रंजीत चौधरी, राजेश सिंह, अनिल पंडित, मंकू पाठक, शंभूनाथ चौबे, डॉ. श्रवण पाण्डेय, मुरारी झा, बमबम शाही, मोतीउर्ररहमान, हाफिज उजैर, हरिनंदन राम, नवल सिंह, रघुनाथ सिंह, राजदीप साह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।