ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरअहियापुर में जमीन विवाद में नौवीं की छात्रा को पीटा

अहियापुर में जमीन विवाद में नौवीं की छात्रा को पीटा

अहियापुर थाने के इश्वरपट्टी गांव में शनिवार सुबह जमीन विवाद में कुछ लोगों ने नौवीं की छात्रा की पिटाई कर दी। वहीं, उसे बचाने पहुंची उसकी मां व भाई को भी पीटा। गंभीर हालत में सभी को एसकेएमसीएच में...

अहियापुर में जमीन विवाद में नौवीं की छात्रा को पीटा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 14 Dec 2019 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

अहियापुर थाने के इश्वरपट्टी गांव में शनिवार सुबह जमीन विवाद में कुछ लोगों ने नौवीं की छात्रा की पिटाई कर दी। वहीं, उसे बचाने पहुंची उसकी मां व भाई को भी पीटा। गंभीर हालत में सभी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने छात्रा की हालत गंभीर बतायी है। मामले में छात्रा की मां फुलकुमारी देवी ने एसकेएमसीएच पुलिस चौकी में बयान दर्ज कराया है। उसने पड़ोस के पांच लोगों को नामजद किया है।

उसने पुलिस को बताया कि जमीन के लिए पड़ोसियों से पूर्व से विवाद चल रहा है। शुक्रवार शाम भी विवाद हुआ। इसके बाद सुबह जब मेरी बेटी स्कूल जा रही थी तब आरोपितों ने रास्ता रोका उसकी पिटाई कर दी। बचाने के दौरान सभी ने उसको व उसके बेटे को भी पीटा। एसकेएमसीएच पुलिस चौकी के इंचार्ज सुमन झा ने बताया कि मारपीट में भाई, बहन व मां घायल हैं। पीड़िता ने बयान दर्ज कराया है। जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें