ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुररातभर बत्ती गुल, गर्मी में उबले लोग

रातभर बत्ती गुल, गर्मी में उबले लोग

बिजली संकट लगातार गहराता जा रहा है। कई इलाकों में रातभर बिजली गुल रहने के बाद दोपहर में आयी और कुछ देर के बाद फिर चली गई। बिजली गुल होने और उमस भरी भीषण के कारण लोग सो नहीं पाए। इससे लोगों में बिजली...

रातभर बत्ती गुल, गर्मी में उबले लोग
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 05 Aug 2020 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली संकट लगातार गहराता जा रहा है। कई इलाकों में रातभर बिजली गुल रहने के बाद दोपहर में आयी और कुछ देर के बाद फिर चली गई। बिजली गुल होने और उमस भरी भीषण के कारण लोग सो नहीं पाए। इससे लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी है। टाउन थर्ड फीडर के दीपक कुमार ने कहा कि मंगलवार रात नौ बजे के आसपास कटी बिजली बुधवार दोपहर में कुछ देर के लिए आयी। फिर तीन घंटे तक बिजली आती व जाती रही। शाम को बिजली फिर गुल हो गई। मनियारी इलाके के टाउन थर्ड के मुकेश कुमार ने कहा कि बिजली के कारण लोग सो नहीं पा रहे। बच्चों व बुर्जुगों को सबसे ज्यादा परेशानी है। इधर, बिजली विभाग का कहना है कि ट्रासंमिशन में गड़बड़ी से आपूर्ति न होने के कारण रोटेशन पर बिजली दी जा रही है। वहीं, बैरिया के कोल्हुआ पैगम्बरपुर इलाके विजय कुमार ने कहा कि सुबह से दोपहर तक कई बार बिजली कटी। दोपहर दो बजे के बाद कटी बिजली शाम तक नहीं लौटी। मिस्कॉट इलाके के अजय कुमार ने कहा कि दिन में कई बार बिजली कटी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें