रिश्तेदारों का बीमा नहीं कराने पर महिला को ससुराल में प्रताड़ना
मुजफ्फरपुर की एक नवविवाहिता को वैशाली स्थित ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है। सास, ननद और पति ने मिलकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया। जब उसने रिश्तेदारों का बीमा करने से इनकार किया, तो...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहिता को वैशाली स्थित ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है। शादी के समय ही सामान के लेनदेन को लेकर थोड़ा विवाद था। जब वह ससुराल गयी तो वहां छोटी-छोटी बात पर दुर्व्यवहार किया जाने लगा। ननद, सास सब मिलकर प्रताड़ित करने लगीं। ससुर ने बीमा कंपनी में काम करने की बात कह उस पर रिश्तेदारों का बीमा करने का दबाव बनाया। जब इसने इन्कार किया तो दुर्व्यवहार किया। कई बार उसे पीटा भी गया। पति इंदौर में रहता है। वहां भेजे जाने पर पति ने भी दुर्व्यवहार किया। इन बातों को लेकर सामाजिक स्तर पर समझौता की कोशिश हो रही थी।
इसी बीच उसके पति ने तलाक के लिए नोटिश भेज दिया है। इस संबंध में नव विवाहिता ने रविवार को थाने पहुंच शिकायत की है। थानेदार ने बताया कि दहेत प्रताड़ना और मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




