ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरझाड़ी में मिली नवजात, चाइल्डलाइन को सौंपा

झाड़ी में मिली नवजात, चाइल्डलाइन को सौंपा

क्षेत्र के खजुरी में झाड़ी में फेंकी गई एक नवजात बच्ची बरामद हुई। उसे सोमवार को गायघाट थाने के सहयोग से चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया। बच्ची गांव की एक महिला को लावारिस हाल में मिली थी। जानकारी के...

झाड़ी में मिली नवजात, चाइल्डलाइन को सौंपा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 05 Nov 2018 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के खजुरी में झाड़ी में फेंकी गई एक नवजात बच्ची बरामद हुई। उसे सोमवार को गायघाट थाने के सहयोग से चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया। बच्ची गांव की एक महिला को लावारिस हाल में मिली थी। जानकारी के अनुसार खजुरी निवासी उपेंद्र राय की पत्नी रामपरी देवी पशुचारे के लिए चौर में गई थी। इस बीच झाड़ी में नवजात बच्ची के रोने की आवाज आई। खोजबीन करने पर घायल आवस्था में झाड़ी में देखकर उसे उठा लिया व घर ले गई। उसके शरीर मे कई जगह खरोंच लगी हुई थी। महिला ने उस बच्ची का इलाज पीएचसी गायघाट में करवाया। इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष शंभू कुमार की पहल पर चाइल्ड लाइन के सदस्य संजू शाही व राजशेखर खजुरी पहुंचे व बच्ची की देख-रेख व परवरिश करने के लिए साथ ले गए। मौके पर पूर्व मुखिया श्यामसुंदर साह भी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें