मुजफ्फरपुर-कपरपुरा नई रेल लाइन अगले महीने से शुरू
मुजफ्फरपुर-कपरपुरा नई रेललाइन पर नवंबर से परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। इसे लेकर समस्तीपुर रेल मंडल ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) निरीक्षण की तैयारी शुरू कर दी है। नवंबर के पहले हफ्ते में नई रेललाइन का निरीक्षण हो सकेगा। फिर फिटनेस मिलने पर परिचालन शुरू हो जाएगा।

मुजफ्फरपुर-कपरपुरा नई रेललाइन पर नवंबर से परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। इसे लेकर समस्तीपुर रेल मंडल ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) निरीक्षण की तैयारी शुरू कर दी है। ऑपरेटिंग विभाग के एक अधिकारी की मानें तो नवंबर के पहले हफ्ते में नई रेललाइन का निरीक्षण हो सकेगा। फिर फिटनेस मिलने पर परिचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि, इसे लेकर समस्तीपुर मंडल की ओर से आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। मुजफ्फरपुर-सुगौली रेल लाइन दोहरीकरण योजना के अंतर्गत मुजफ्फरपुर-कपरपुरा के बीच सात किमी रेलवे लाइन का दोहरीकरण कार्य करीब तीन माह पहले पूरा हो चुका है। अब सिर्फ बीबीगंज आरओबी के पास क्रॉस प्वाइंट का निरीक्षण शेष है।
इसके संबंध में बताया जाता है कि सीआरएस निरीक्षण के समय यह तैयार किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज के बीच ट्रेनों को क्रॉसिंग के लिए नहीं रुकना पड़ेगा। दोहरीकरण के बाद मुजफ्फरपुर-सुगौली-नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ायी जा सकती है। फिलहाल इस रेलखंड पर करीब 34 ट्रेनों का परिचालन नियमित हो रहा है। इसके अतिरिक्त विशेष ट्रेनों और मालगाड़ियों का भी परिचालन होता है। इससे खासकर तिरहुत व चंपारण के साथ यूपी के गोरखपुर के लोगों को फायदा होगा।
गौरतलब है कि बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर वंदे भारत का परिचालन हो रहा है। कपरपुरा में समय से पहले आने की वजह से उसे कई बार रोक दिया जाता है। जबकि, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म खाली होता है। सिंगल लाइन होने की वजह से उस वक्त कई ट्रेनों को अप लाइन यानी मुजफ्फरपुर से बापूधाम मोतिहारी की ओर निकाला जाता है। वहीं, दोहरीकरण होने से यह समस्या दूर हो जाएगी। बताया जाता है कि नव दोहरीकृत रेललाइन हाई स्पीड लाइन है। इसपर ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रतिघंटे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




