
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक परिसर में छात्राओं के लिए बनेंगे तीन छात्रावास
संक्षेप: मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में तीन नए छात्रावास का निर्माण होगा। एक छात्रावास में 200 बेड होंगे और निर्माण पर 39.27 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में तीन नये छात्रावास का निर्माण होगा। एक छात्रावास की क्षमता 200 बेड की होगी। छात्रावास अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसका निर्माण भवन निर्माण विभाग कराएगा। निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया विभाग की ओर से की जा रही है। निर्माण पर 39.27 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। सरकार ने छात्रावास निर्माण के लिए वर्ष 2024 में ही प्रशासनिक स्वीकृति दे दी थी। इस बीच विभागीय अड़चनों की वजह से निविदा की प्रक्रिया ठप थी। अब भवन निर्माण विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मुजफ्फरपुर प्रमंडल इसका निर्माण कराएगा। इसमें मिट्टी भराई, निर्माण, लकड़ी का गेट व खिड़की, ग्लेज्ड टाइल्स वर्क किया जाएगा। भवन निर्माण विभाग ने सभी कार्य के लिए पृथक फंड की व्यवस्था की है। तीनों छात्रावास मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग होगा। इससे पूर्व नया टोला स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी छात्राओं के लिए अत्याधुनिक तीन मंजिले छात्रावास की स्वीकृति सरकार ने दी है। पटना की निर्माण एजेंसी 18 महीने में उसका निर्माण कार्य पूरा करेगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




