रोजाना 3.30 से पहले दे देना होगा मध्याह्न भोजन का हिसाब
मुजफ्फरपुर में सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे मध्याह्न भोजन करने वाले बच्चों की संख्या रोजाना 3:30 बजे से पहले विभाग को भेजें। यह आंकड़ा भारत सरकार के पोर्टल पर चार बजे तक अपलोड किया...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सभी सरकारी स्कूलों को रोजाना 3.30 बजे से पहले मध्याह्न भोजन करने वाले बच्चों की संख्या विभाग को दे देनी होगी।
निदेशक ने सभी जिलों को इसका निर्देश दिया है। ई-शिक्षा कोष पर मध्याह्न भोजन योजना का आंकड़ा 3:30 बजे तक हर हाल में अंकित कर देना है। इस आंकड़े को प्रतिदिन चार बजे तक भारत सरकार को भेजना है। यह आंकड़ा भारत सरकार के पोर्टल पर रोजाना अपलोड होगा। यह देखा जा रहा कि कई विद्यालयों द्वारा मध्याह्न भोजन का आंकड़ा ई-शिक्षा कोष पर रात 12 बजे तक भेजा जा रहा है। इसकी वजह से अगले दिन आंकड़े में बदलाव प्रदर्शित होने लगता है। एक जनवरी से आईवीआरएस की जगह ई-शिक्षा कोष के माध्यम से आंकड़ा भारत सरकार वेब पोर्टल पर भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।