Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNepali Woman Dies at Muzaffarpur Junction Heart Attack Suspected
जंक्शन पर नेपाली मूल की महिला की मौत
मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म सात पर नेपाली मूल की शीला देवी (41) की अचानक मौत हो गई। वह अवध-असम एक्सप्रेस से गुवाहाटी से आई थीं। प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही उनकी तबीयत खराब हो गई और डॉक्टरों ने हार्ट...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 7 Sep 2025 09:31 PM

मुजफ्फरपुर। जंक्शन के प्लेटफॉर्म सात पर रविवार की देर शाम नेपाली मूल की शीला देवी (41) की मौत हो गयी। वह अवध-असम एक्सप्रेस से गुवाहाटी से मुजफ्फरपुर आयी थी। यहां से पैसेंजर ट्रेन से रक्सौल के लिए यूटीएस काउंटर से टिकट लेकर प्लेटफॉर्म सात पर जा रही थी। इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हुई और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। शीला के साथ उसका देवर भी था। रेल चिकित्सक डॉ. शालीग्राम चौधरी ने मौत की पुष्टि की है। बताया कि प्रारंभित जांच में हार्ट अटैक से मौत के लक्षण मिले है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




