एनडीए की सरकार करेगी विकास: प्रेमकुमार
एनडीए की सरकार करेगी विकास: प्रेमकुमार

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 01 Nov 2020 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें
मीनापुर में मतदान सामग्री के साथ रविवार को मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केन्द्र के लिए रवाना हो गए। इसी के साथ दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थम चुका है। मीनापुर विधानसभा के 35 पंचायतों में 398 मतदान केन्द्र पर 2,73,371 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए तैयार बैठे है। यहां दूसरे चरण के लिए मंगलवार को सुबह सात बजे से शाम के चार बजे तक मतदान होना है। निर्वाची पदाधिकारी चंदन चौहान ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बीडीओ अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के लिए अद्धसैनिक बल के 1300 जवान तैनात किये गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है।
