भाकपा माले की ओर से नक्सलबाड़ी दिवस मनाया गया
भाकपा-माले ने सोमवार को 53वें नक्सलबाड़ी दिवस को शहर से गांव तक रोजगार दो दिवस के रूप में मनाया। हरिसभा चौक स्थित जिला कार्यालय में दो मिनट का मौन रख कर नक्सलवादी आंदोलन के प्रणेता चारू मजूमदार व...

भाकपा-माले ने सोमवार को 53वें नक्सलबाड़ी दिवस को शहर से गांव तक रोजगार दो दिवस के रूप में मनाया। हरिसभा चौक स्थित जिला कार्यालय में दो मिनट का मौन रख कर नक्सलवादी आंदोलन के प्रणेता चारू मजूमदार व नक्सलबाड़ी के शहीदों सहित लॉकडाउन के दौरान मरे मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जनहित तथा लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए मजदूरों के रोजगार तथा भूखमरी के शिकार हुए लोगों की रोटी के लिए संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में माले जिला सचिव कृष्णमोहन, कार्यालय सचिव सकल ठाकुर, प्रो. अरविंद कुमार डे, सच्चिदानंद राय, गुप्तेश्वर प्रसाद, होरिल राय, राजकिशोर प्रसाद, मो. रिजवान, संतलाल पासवान सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
