ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरनवनीत हत्याकांड : दो नामजद और छह अज्ञात पर एफआईआर

नवनीत हत्याकांड : दो नामजद और छह अज्ञात पर एफआईआर

पताही के लहलादपुर में बाइक सर्विसिंग सेंटर संचालक नवनीत कुमार की हुई हत्या में सदर थाने की पुलिस ने उसके पिता प्रेम रंजन शर्मा के बयान पर दो नामजद...

नवनीत हत्याकांड : दो नामजद और छह अज्ञात पर एफआईआर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 13 Dec 2021 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

पताही के लहलादपुर में बाइक सर्विसिंग सेंटर संचालक नवनीत कुमार की हुई हत्या में सदर थाने की पुलिस ने उसके पिता प्रेम रंजन शर्मा के बयान पर दो नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कांड में पताही के कुंदन कुमार और सदर थाना के श्रमजीवी नगर निवासी हेमंत कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है। नवनीत के पिता ने पुलिस को बताया है कि इन दोनों से विश्वकर्मा पूजा के दिन बीते 17 नवंबर को नवनीत की बाइक सर्विसिंग सेंटर पर विवाद हुआ था। इसकी सूचना नवनीत ने पुलिस को दी थी। दोनों आरोपियों ने धमकी भी दी थी। बताया कि इन्होंने और इनके गुर्गों ने साजिश रचकर हत्या कर दी है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े