ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबंदरा में नवरात्र के साथ नवाह महायज्ञ शुरू

बंदरा में नवरात्र के साथ नवाह महायज्ञ शुरू

बंदरा में नवरात्र के साथ नवाह महायज्ञ शुरू बंदरा। प्रखंड के मतलुपुर, तेपरी,...

बंदरा में नवरात्र के साथ नवाह महायज्ञ शुरू
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 27 Sep 2022 01:41 AM
ऐप पर पढ़ें

बंदरा। प्रखंड के मतलुपुर, तेपरी, रतवारा, पटसारा, केवटसा, सकरीमन, बंदरा, रामपुरदयाल, पीरापुर, सिमरा, बरियारपुर के मंदिरों व पूजा पंडालों में सोमवार को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का अनुष्ठान शुरू हो गया। सकरीमन कालिका स्थान में कलश स्थापना को लेकर 151 कन्याओं ने गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। बागमती नदी के कालीघाट उपधारा से पंडित संजीव कुमार शास्त्री ने जलबोझी करायी। इधर, श्रीरामजानकी मठ जरंगी में नवाह महायज्ञ की शुरूआत हुई।

गायघाट में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन

गायघाट। विभिन्न गांव के पूजा पांडालों में सोमवार को कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की अराधना शुरू हो गई। दहिया स्थित मां कात्यायनी देवी मंदिर में कलश स्थापना के लिए 251 कन्याओं ने ईनार घाट स्थित बागमती की पुरानी धारा से जलबोझी की। इस दौरान पुरोहित अभ्यानंद गिरी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कराया। पूजा समिति के गोपाल ठाकुर ने बताया कि इस अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भी आयोजन किया गया है।

हाथी घोड़े के साथ निकली जलबोझी यात्रा

सरैया। प्रखंड के नरगी जीवनाथ स्थित आदर्श युवा दुर्गा पूजा समिति की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। दुर्गा मंदिर परिसर से हाथी, घोड़े, बैंड बाजे के साथ 251 महिलाएं व बच्चियों कलश यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा नरगी जीवनाथ, मठिया होते हुए बड़कागांव ढ़ाला स्थित कदाने नदी तट पर पहुंचा जहां आचार्य संजय त्रिवेदी के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलबोझी की गई। मौके पर डॉ. एमके गिरि राकेश, श्रीनाथ राम, शत्रुघ्न राय, अर्जुन सिंह, नागमणि सूरज आदि भी थे। वहीं पोखरैरा दक्षिण टोला स्थित हनुमान मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें