ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरनेशनल टैलेंट सर्च के दूसरे चरण की परीक्षा स्थगित

नेशनल टैलेंट सर्च के दूसरे चरण की परीक्षा स्थगित

एनसीईआरटी ने कोरोना महामारी की वजह से नेशनल टैलेंट सर्च परीक्षा (एनटीएससी) 2021 के दूसरे चरण को तत्काल स्थगित कर दिया है। एनसीईआरटी की ओर से इस...

नेशनल टैलेंट सर्च के दूसरे चरण की परीक्षा स्थगित
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 13 May 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

एनसीईआरटी ने कोरोना महामारी की वजह से नेशनल टैलेंट सर्च परीक्षा (एनटीएससी) 2021 के दूसरे चरण को तत्काल स्थगित कर दिया है। एनसीईआरटी की ओर से इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। परीक्षा की नई तिथि कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार होने के बाद जारी की जाएगी।

नेशनल टैंलेंट सर्च के पहले चरण की परीक्षा 13 दिसंबर में हुई थी। दूसरे चरण की परीक्षा 13 जून को आयोजित की जानी थी। लेकिन, तत्काल इसे स्थगित कर दिया गया है। कक्षा दसवीं के छात्र जिन्होंने एनपीएस स्टेज एक पास किया है वह ही दूसरे स्टेट में शामिल होंगे। इस परीक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या ओपन डिस्टेंस लर्निंग मोड में दसवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चे शामिल हो सकते हैं। परीक्षा में सफल होने वाले बच्चों को एनसीईआरटी की ओर से मासिक छात्रवृत्ति दी जाती है। इसमें अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग छात्रवृत्ति निर्धारित की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें