जनवादी गीतों, नाटकों के जरिए अपसंस्कृति से लड़ने का आह्वान
मुजफ्फरपुर में अखिल भारतीय जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में दिवगंत कलाकारों को श्रद्धांजलि दी गई और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अखिल भारतीय जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा विकल्प की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को हुई।
बैठक की शुरुआत विकल्प के बैनर गीत से हुई। महासचिव साथी महेंद्र ने देश के दिवगंत कलाकारों, साहित्यकारों कवियों एवं जन आंदोलनों के दौरान देश-विदेश में शहीद क्रांतिकारियों के प्रति श्रद्धांजलि प्रस्ताव रखा। इसके बाद राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक एवं सांस्कृतिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतिवेदन में उन्होंने देश के स्तर पर संगठन को और मजबूत करने एवं सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा देश और समाज में व्याप्त कुरीति को तोड़कर जनता को आंदोलित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। जनवादी गीतों, नाटकों, कविताओं एवं पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से पूंजीवादी, साम्राज्यवादी अपसंस्कृति के विरुद्ध लड़ने का आह्वान किया। अपसंस्कृति, महिला उत्पीड़न, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हो रहे हमले, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी आदि के विरुद्ध कई प्रस्ताव पारित किये गए। बैठक में पुस्तकों का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर देश के विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।