कांटी के नारायण भेड़ियाही में खेले जा रहे आदर्श क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में राईजिंग स्टार नारायण भेड़ियाही ने स्टार इलेवन गोदाई फुलकाहा को छह विकेट से हरा दिया। स्टार इलेवन 12 ओवर में मात्र 42 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में राईजिंग स्टार ने छह ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। उद्घाटन सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष जनार्दन ठाकुर ने किया। उन्होंने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विक्कू को दिया।
अगली स्टोरी