ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमिडिल स्कूल में नौवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करने के लिए आसपास के स्कूलों से मांगा शिक्षकों का नाम

मिडिल स्कूल में नौवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करने के लिए आसपास के स्कूलों से मांगा शिक्षकों का नाम

साइंस, गणित और संस्कृत विषय में स्नातक उच्च योग्यताधारी शिक्षकों की खोज विभाग कर रहा है। इस संबंध में डीईओ अब्दुसलाम अंसारी ने कहा कि सरकार का आदेश है कि जो विषय रिक्त रह गए हैं, वहां बहाली होने तक...

मिडिल स्कूल में नौवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करने के लिए आसपास के स्कूलों से मांगा शिक्षकों का नाम
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाताWed, 01 Jul 2020 12:23 PM
ऐप पर पढ़ें

साइंस, गणित और संस्कृत विषय में स्नातक उच्च योग्यताधारी शिक्षकों की खोज विभाग कर रहा है। इस संबंध में डीईओ अब्दुसलाम अंसारी ने कहा कि सरकार का आदेश है कि जो विषय रिक्त रह गए हैं, वहां बहाली होने तक मिडिल स्कूल के उच्च योग्यताधारी शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया जाए। इसके तहत संबंधित मिडिल स्कूल जहां नौवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू होनी है, वहां के उच्च योग्यताधारी शिक्षकों की सूची बनाई जा रही है। अगर उस स्कूल में निर्धारित योग्यता वाले शिक्षक नहीं हैं तो आसपास के स्कूलों से भी शिक्षकों का नाम मांगा गया है। साइंस, मैथ और संस्कृत में अधिक शिक्षकों की जरूरत है।  इसीलिए मिडिल स्कूल में पदस्थापित ऐसे शिक्षकों की सूची बनाई जा रही है। हाईस्कूल विहीन पंचायतों में नौवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करने को लेकर यह तैयारी हो रही है। छठे चरण की बहाली के बाद बचे हुए विषयों में इन शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया जाएगा।
छठे चरण के तहत हो रही हाईस्कूल और प्लस 2 की बहाली के तहत सभी शिक्षक इन्हीं पंचायतों में भेजे जाएंगे। मगर वर्तमान में बहाली के बाद भी सभी स्कूलों में अधिकांश विषयों में शिक्षकों के पद रिक्त रह जाएंगे। इस सत्र से जिन अपग्रेड हाईस्कूल में 9वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू की जा रही है, वहां छह विषय में शिक्षकों के पदस्थापन का आदेश सरकार की ओर से दिया गया है। छठे चरण की बहाली के तहत जितने भी शिक्षकों का नियोजन किया जा रहा है, उन सभी का पदस्थापन इन्हीं स्कूलों में करने का निर्देश मिला है। प्लस 2 में 451 और हाईस्कूल में 126 सीटों पर बहाली हो रही है। मगर योग्य अभ्यर्थी 50 फीसदी सीटें ही भर पाए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें