ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपेंशन का हिसाब न देने पर नाजिर व प्रधान लिपिक का वेतन बंद

पेंशन का हिसाब न देने पर नाजिर व प्रधान लिपिक का वेतन बंद

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के चार करोड़ रुपये का हिसाब जिले के कई बीडीओ व मुशहरी सीओ 14 साल से दबाए बैठे हैं। अब सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इनपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीएम के आदेश पर जिला सामाजिक...

पेंशन का हिसाब न देने पर नाजिर व प्रधान लिपिक का वेतन बंद
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 06 Feb 2018 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के चार करोड़ रुपये का हिसाब जिले के कई बीडीओ व मुशहरी सीओ 14 साल से दबाए बैठे हैं। अब सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इनपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीएम के आदेश पर जिला सामाजिक सुरक्षा निदेशक मनोज कुमार ने पेंशन राशि का हिसाब देने के लिए बुधवार तक का अल्टीमेटम सभी बीडीओ को दिया है। वहीं, इस मामले में अगले आदेश तक सभी नाजिर व प्रधान लिपिक का वेतन बंद कर दिया है। साथ ही बीडीओ को निर्धारित तिथि तक हिसाब नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। मामला वर्ष 2003-04 में सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद के तहत दी गई राशि का है। जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि करीब चार करोड़ का हिसाब इनलोगों ने नहीं दिया है। अंतिम बार राशि की उपयोगिता देने को सभी को सख्त आदेश दिया गया है। इसके बाद भी हिसाब नहीं दिया तो विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें