बीएससी के छात्र का फंदे से लटका मिला शव
मुजफ्फरपुर के कर्पूरी नगर में बीएससी छात्र ऋषि कुमार (19) का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या माना, लेकिन मृतक के भाई और चाचा ने हत्या की आशंका जताई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कर्पूरी नगर में सोमवार देर रात बीएससी के छात्र ऋषि कुमार (19) का फंदे से लटका हुआ शव मिला। वह मूल रूप से औराई थाना क्षेत्र के बेदौल गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। एफएसएल की टीम को सूचना दी गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। मृतक के भाई अर्जुन कुमार ने बताया कि ऋषि मेधावी था।
वह सिकंदरपुर के कर्पूरी नगर में काफी दिनों से किराये के मकान में रह रहा था। सोमवार की रात परिवार के किसी भी सदस्य का फोन जब ऋषि ने नहीं उठाया तो घर में चिंता बढ़ी। सुबह उसके डेरा पर जाकर देखा तो ऋषि फंदे से लटका था।
ऋषि के भाई अर्जुन ने कहा कि उसके पांव जमीन में सटे हुए थे। भाई आत्महत्या नहीं कर सकता है। वहीं मृतक के चाचा सुरेंद्र राय ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि जिस परिस्थिति में शव था, वह आत्महत्या जैसा नहीं लग रहा है। थानेदार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




