Muzaffarpur Young Poets Inspired by Acharya Shri s Works at Nirala Niketan आचार्य श्री की रचनाएं करती हैं युवा कवियों का मार्गदर्शक, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Young Poets Inspired by Acharya Shri s Works at Nirala Niketan

आचार्य श्री की रचनाएं करती हैं युवा कवियों का मार्गदर्शक

मुजफ्फरपुर में निराला निकेतन में आचार्य श्री जानकी बल्लभ शास्त्री की याद में कवि गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें युवा कवियों ने आचार्य श्री की रचनाओं को सहेजने और महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 7 Sep 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
आचार्य श्री की रचनाएं करती हैं युवा कवियों का मार्गदर्शक

मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता आचार्य श्री की रचनाएं युवा कवियों के लिए मार्गदर्शक का काम करती हैं। उनकी कविताओं को सहेजना और अगली पीढ़ी तक ले जाना हर साहित्यकार का कर्तव्य होना चाहिए। यह निराला निकेतन केवल एक जगह नहीं बल्कि साहित्य-लेखन का तीर्थ है। ये बातें रविवार को निराला निकेतन में आचार्य श्री जानकी बल्लभ शास्त्री की याद में आयोजित महावाणी स्मरण सह मासिक कवि गोष्ठी में साहित्यकारों ने कही। इस कवि गोष्ठी में कवियों ने आचार्य श्री की गीतों के साथ ज्वलंत मुद्दों को कविता के माध्यम से उठाया। अध्यक्षता हिंदी एवं भोजपुरी के वि. सतेंद्र कुमार सत्येन तथा संचालन अशोक भारती ने किया।

इस कवि गोष्ठी में उपस्थित कवि वीरेंद्र कुमार मल्लिक, प्रमोद नारायण मिश्र, डॉ. हरिकिशोर प्रसाद सिंह, डॉ. जगदीश शर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, रामवृक्ष राम चकपुरी एवं अरुण कुमार तुलसी ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में समाजसेवी मोहन प्रसाद सिन्हा ने उपस्थित कवियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।