नेशनल सुब्रतो कप फुटबॉल में मुजफ्फरपुर उपविजेता
मुजफ्फरपुर न्यू पुलिस लाइन के विन्ध्याचल इंटनेशनल स्कूल की टीम ने बेंगलुरु में आयोजित अंडर-15 ब्वॉयज सुब्रतो कप में उपविजेता का खिताब जीता। फाइनल में सीआईएससीई, दिल्ली ने मुजफ्फरपुर को 6-0 से हराया।...

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बेंगलुरु में आयोजित अंडर-15 ब्वॉयज सुब्रतो कप फुटबॉल का उपविजेता खिताब मुजफ्फरपुर न्यू पुलिस लाइन स्थित विन्ध्याचल इंटनेशनल स्कूल की टीम ने जीत लिया। गुरुवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में सीआईएससीई, दिल्ली की टीम ने विन्ध्याचल इंटनेशनल स्कूल को 6-0 से पराजित किया। मुजफ्फरपुर की टीम को सुब्रतो कप के साथ दो लाख रुपये दिये गये। विन्ध्याचल इंटनेशनल स्कूल की टीम को बेस्ट टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी दिया गया। अवार्ड के रूप में 40 हजार रुपये दिये गये। मुजफ्फरपुर के कोच सकरा निवासी तरुण प्रकाश को 25 हजार रुपये से नवाजा गया। पिछले माह जिला खेल विभाग की ओर से आयोजित जिला सुब्रतो कप में विन्ध्याचल इंटनेशनल स्कूल की टीम चैम्पियन बनकर पहलीबार बिहार सुब्रतो कप के लिए क्वालिफाई की थी।
इसके बाद बिहार सुब्रतो कप का खिताब जीतकर नेशनल सुब्रतो कप के लिए क्वालिफाई किया था। टीम को बिहार खेल प्राधिकरण व बिहार खेल विभाग ने बेंगलुरु में आयोजित नेशनल सुब्रतो कप में खेलने के लिए भेजा था। इस सफलता पर बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण, मुजफ्फरपुर के जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, बिहार फुटबॉल एसोसिएशन वीमेंस विंग के संयोजक असगर हुसैन, फुटबॉल रेफरी मो. करार, मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी के सचिव सुरेश महतो, मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. फैजुद्दीन फैज आदि ने मुजफ्फरपुर टीम को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




