Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Weather Update Temperature Drops by 2 Degrees Amid Humidity
मौसम : बादल आते-जाते रहेंगे, बारिश के आसार नहीं

मौसम : बादल आते-जाते रहेंगे, बारिश के आसार नहीं

संक्षेप: मुजफ्फरपुर में पिछले 24 घंटों में रुक-रुककर बारिश के बाद तापमान में 2 डिग्री की कमी आई है। हालांकि, उच्च नमी के कारण उमस बढ़ गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे में बादलों की आवाजाही की संभावना...

Tue, 9 Sep 2025 04:47 AMNewswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पिछले 24 घंटे में हुई रुक-रुककर बारिश के बाद बादलों की आवाजाही से जिले के तापमान में दो डिग्री तक की कमी दर्ज की गई। हालांकि, नमी की अधिकता से बढ़ी उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे तक बादलों की आवाजाही की संभावना जताई है। इस दौरान बारिश की संभावना काफी कम है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार के अनुसार जिले से मानसून की वापसी का चरण शुरू हो चुका है। इसके असर से कुछ दिनों तक हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कभी कभार बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, झमाझम बारिश की संभावना नहीं के बराबर है। इधर, सोमवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की कमी आई। इसके बावजूद यह सामान्य से 1.6 डिग्री उपर 34.3 डिग्री सेल्सियर दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री की आंशिक गिरावट के साथ 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान 8 किमी की गति से पुरवा हवा चलने से नमी की मात्रा जहां 100 प्रतिशत रही, वहीं वाष्पीकरण की दर भी 6.3 मिमी पर जा पहुंचा।