
मलबा उठाव को वार्ड पार्षद ने मांगे पैसे, ऑडियो वायरल
संक्षेप: मुजफ्फरपुर में एक समोसा दुकानदार से वार्ड 23 के पार्षद कन्हैया गुप्ता द्वारा मलबा उठाव के लिए एक हजार रुपये की मांग करने का ऑडियो वायरल हुआ है। पार्षद ने आरोपों को गलत बताते हुए निगम के प्रावधानों का...
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता मलबा उठाव को लेकर समोसा दुकानदार से वार्ड 23 के पार्षद व सशक्त स्थायी समिति के सदस्य कन्हैया गुप्ता द्वारा एक हजार रुपये की मांग करने का ऑडियो वायरल हो रहा है। इससे शुक्रवार को निगम में हड़कंप मच गया। हिन्दुस्तान इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो में दुकानदार ने कहा कि ‘भैया, थोड़ा ध्यान दीजिए। इस्लामपुर से राबिश नहीं उठाया गया है। इस पर पार्षद ने कहा कि ‘आप समोसा का दुकान कर रहे हैं। आपको दिक्कत है। हमको थोड़े ही दिक्कत है। दीपूजी कहे हैं ट्रैक्टर वाले को पैसा देने के लिए।
पैसा दीजिए ट्रैक्टर वाला कल खड़ा हो जाएगा। ट्रैक्टर वाले को भेजने को कहने पर पार्षद ने कहा कि मेरे घर पर एक हजार रुपये पहुंचाईए। उसको फोन करके बुलाएंगे। घर से ले जाएगा। इसके बाद पहले 500 रुपये तय होने की जानकारी देने पर पार्षद ने कहा कि ‘इसलिए छोड़ दिया। बोलता है बुहत गंदगी है। रमेश जी से बात कर लीजिए। तीन फरीक है सब मिला कर देगा तो नहीं होगा। दीपूजी तैयार है। बात करके तब हमसे मिलिए। पार्षद ने आरोपों को गलत बताया : वहीं, आरोपों को गलत बताते हुए वार्ड पार्षद कन्हैया गुप्ता ने कहा कि एक ट्रैक्टर मलबा उठाव पर 1500 रुपये शुल्क का निगम का प्रावधान है। इस्लामपुर में टूटे पुराने दो मंजिला भवन का मलबा कई दिनों से पड़ा है। उसके मालिक दीपू उर्फ डब्बू द्वारा कहे जाने पर वार्ड जमादार को भेजे थे। मौके पर निरीक्षण के बाद उसने करीब आधा ट्रैक्टर मलबा होने की जानकारी दी। तब कम राशि लेकर रसीद काटने और मलबा उठाने को कहा था। दीपू ने कहा था कि समोसा वाला को बोल देंगे कि पैसा देकर रसीद कटवा लेगा। पार्षद के मुताबिक वार्ड में चलाए जा रहे अभियान में उनकी मदद से अब तक मलबा उठाव में निगम को 10 हजार से अधिक का राजस्व मिला है। शुल्क लेने पर बाकायदा रसीद काटकर दिया जाता है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




