बीआरएबीयू में 411 शोध प्रस्ताव हुए पास
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाताबीआरए बिहार विवि में शुक्रवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में पोस्ट ग्रेज्युट रिसर्च काउंसिल (पीजीआरसी)

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में शुक्रवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में पोस्ट ग्रेज्युट रिसर्च काउंसिल (पीजीआरसी) की बैठक हुई। इसमें विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के शोध प्रस्तावों पर सभी विभागाध्यक्षों और संकाय अध्यक्षों के साथ चर्चा की गई। इसके बाद 411 शोध प्रस्तावों को पास कर दिया गया । बैठक में कुलपति ने कहा कि शोध की गुणवत्ता बरकरार रखी जाए। शोध उच्च स्तर का होनाा चाहिए। जिस सिनाप्सिस में कुछ गड़बड़ी लगे उसे रिजेक्ट कर दिया जाए। बैठक में रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान, संकाय डीन प्रो. शिवानंद सिंह, समाजिक विज्ञान डीन प्रो. संगीता रानी शामिल रहीं।
बैठक में जूलॉजी में 38 शोध प्रस्ताव पास हुए। बॉटनी में एक छात्र के सिनाप्सिस को रोका गया। विभागाध्यक्ष प्रो. रंजना ने बताया कि छात्र किसी संस्थान में नौकरी करता है, इसलिए उसका शोध प्रस्ताव पास नहीं हुआ। बॉटनी में 20 तो केमेस्ट्री में 16 शोध प्रस्ताव पास हुए। फिजिक्स की विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता सिन्हा ने बताया कि उनके विषय में 15 शोध प्रस्ताव पास हुए। गणित के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार ने बताया कि 20 शोध प्रस्ताव थे जिसमें से 19 पास हुए। कंप्यूटर साइंस में 11 शोध प्रस्ताव में से 9 पास हुए। दो छात्र ने सिनाप्सिस नहीं जमा किया था। वहीं, पूर्व के एक शोध प्रस्ताव को रोका गया, उसे बाद में पास किया जाएगा। अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो. विनिता वर्मा ने बताया कि विषय में 41, साइकोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. रजनीश गुप्ता ने बताया कि 65, इतिहास विभाग की अध्यक्ष प्रो. रेणु ने बताया कि 64, राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम पांडेय ने बताया कि 42, इलेक्ट्रानिक्स में छह और होम साइंस में 44 शोध प्रस्ताव पास हुए। भूगोल की विभागाध्यक्ष ने प्रो. रूपा ने बताया कि 31 शोध प्रस्ताव पास हुए। बैठक में बताया गया कि बीआरएबीयू में 19 मई को फिर मानवीकी, कॉमर्स और प्रबंधन की पीजीआरसी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।