पॉकेटमनी के लिए शुरू की शराब तस्करी
मुजफ्फरपुर में जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने प्लेटफॉर्म एक से दो युवकों को शराब से भरे ट्रॉली बैग के साथ गिरफ्तार किया। दोनों दिल्ली से 60 बोतल विदेशी शराब लेकर आए थे। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वे...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दो युवकों को शराब से भरे ट्रॉली बैग के साथ रविवार को प्लेटफॉर्म एक से दबोचा। दोनों दिल्ली से 60 बोतल विदेशी शराब लेकर आये थे, जिसे ब्रह्मपुरा-लक्ष्मी चौक इलाके में खपाते। मामले में रेल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार गुड्डू राज और अंकित कुमार पर केस दर्ज किया है। साथ ही प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों को विशेष कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रेल थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों का ब्रह्मपुरा थाना से सत्यापन कराया गया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने पहले बताया कि वे लोग इंजीनियरिंग के छात्र हैं।
सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि वे लोग शहर के एक कॉलेज में स्नातक के छात्र हैं। पहले पॉकेटमनी के लिए शराब तस्करों के लिए कैरियर का काम किया। पैसे आने लगे तो खुद की खेप दिल्ली से लेकर मुजफ्फरपुर में खपाने लगे। कई बार ट्रेन और सड़क मार्ग से शराब की खेप ला चुका है। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 6.47 बजे प्लेटफॉर्म एक पर 15910 अवघ असम से दोनों युवक उतरे थे। पुलिस को देखकर वहीं रुक गये। जब पुलिस ने उनसे प्लेटफॉर्म पर रुकने का कारण पूछा तो दोनों घबराने लगे। पुलिसकर्मियों ने उनके ट्रॉली बैग की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में शराब मिली। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




