Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur to Create Artificial Ponds for Durga Puja Idol Immersion
सिकंदरपुर से लकड़ीढ़ाई तक बनेंगे कृत्रिम तालाब, सभी सुविधाएं होंगी उपलब्ध

सिकंदरपुर से लकड़ीढ़ाई तक बनेंगे कृत्रिम तालाब, सभी सुविधाएं होंगी उपलब्ध

संक्षेप: मुजफ्फरपुर में दुर्गापूजा के बाद प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए सिकंदरपुर से लकड़ीढाई तक कृत्रिम तालाब बनाए जाएंगे। नगर निगम और जिला प्रशासन मिलकर इन तालाबों की योजना बनाएंगे, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं...

Thu, 11 Sep 2025 06:48 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गापूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए शहर में सिकंदरपुर से लकड़ीढाई तक बूढ़ी गंडक नदी के किनारे कृत्रिम तालाब बनाये जाएंगे। इन तालाबों पर सभी जरूरी सुविधाएं प्रशासन उपलब्ध कराएगा। बुधवार की दोपहर नगर निगम के आयुक्त कार्यालय में विसर्जन के मद्दे पर हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने 10 सितंबर को बोले मुजफ्फरपुर में पूजा समितियों की मांग ‘कृत्रिम घाट पर नहीं रहती व्यवस्था सही, अखाड़ाघाट में मिले विसर्जन की अनुमति की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। इसके बाद आनन-फानन में बुधवार को बैठक बुलाई गई। इसमें नगर आयुक्त के अलावा डीएसपी पश्चिमी, डीएसपी पूर्वी व एसडीओ पश्चिमी मौजूद रहीं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बैठक में शहर के नव संयुक्त समिति के चार प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया। निगम की ओर से कहा गया कि दुर्गापूजा समिति, नगर निगम और जिला प्रशासन मिलकर तालाब के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करेंगे। इसके तहत गुरुवार का समय तय किया गया। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक नदी में प्रतिमा विसर्जन संभव नहीं है। इसके लिए सिकंदरपुर से लकड़ीढाई तक अगल-अलग जगहों पर निगम क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन पर कृत्रिम तालाब बनाये जाएंगे। कृत्रिम तालाब इस हिसाब से बनाया जाएगा, जिससे जाम और अफरातफरी की स्थित नहीं हो। इसके अलावा शहर में भी निगम क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन चिह्नित की जाएगी, ताकि आसपास की समितियां प्रतिमा अपने नजदीकी कृत्रिम घाट पर विसर्जन कर सकें। कृत्रिम तालाब के पास लाइटिंग, पेयजल, सुरक्षा, सफाई व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की समुचित व्यवस्था की जाएगी। नगर आयुक्त ने सिटी मैनेजर को कृत्रिम तालाब के लिए सिकंदरपुर से लकड़ीढाई और शहर में निगम की खाली पड़ी जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया। सिटी मैनेजर के साथ समिति में प्रवीण चौधरी, संतोष साहेब, देवेन्द्र चाचान व आकाश चौधरी रहेंगे। नमामी गंगे योजना से बनेगा कृत्रिम तलाब नगर आयुक्त ने कहा कि नमामी गंगा योजना के तहत सिकंदरपुर में कृत्रिम तलाब बनाया जाएगा। इस तालाब में पूरे वर्ष प्रतिमा विसर्जन किया जा सकेगा। इसके अलावा इस तालाब को स्वीमिंग पुल और तैराकी प्रशिक्षण के उपयोग में भी लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष देवेन्द्र चाचान, उपाध्यक्ष डॉ. महेश चंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष, प्रवीण चौधरी, सचिव देवाशिष गुहा, सह सचिव रवि महतो, पवन कुमार राम, रंजय कुमार साह, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, कानूनी सलाहकार विजय कुमार और सह सचिव बाबू गुप्ता थे।